iPhone 16 Pro :हर साल सिर्फ 3 फोन लॉन्च करती है ये दिग्गज कंपनी, फीचर्स देख आप भी रहेंगे हैरान

इस साल Apple अपनी iPhone 16 सीरीज़ को पेश कर सकता है, और नया साल शुरू होते ही नए आईफोन को लेकर चर्चा में तेजी आ गई है.ऐपल के नए फोन का इंतज़ार लगभग सभी को रहता है. हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद है कि नए आईफोन को सितंबर में पेश किया जाएगा.उम्मीद की जा रही है कि iPhone 16 Pro में 5x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो मौजूदा समय में सिर्फ iPhone 15 Pro Max में मिलता है.

रिपोर्ट्स से ये भी हिंट मिला है कि iPhone 16 Pro में 6.12-इंच का डिस्प्ले होगा, आईफोन 16 प्रो मॉडल में बड़ा कैमरा अपग्रेड देखा जा सकता है जिसमें ‘टेट्रा-प्रिज्म’ टेलीफोटो लेंस मिलेगा और ये 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा. इसके अलावा फोन के सेल्फी कैमरा में भी बदलाव देखा जा सकता है. परफॉर्मेंस की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 16 में A18 सीरीज़ की चिप मिलेगी, और प्रो मॉडल में A18 Pro चिपसेट मिलेगा.नए लाइट और सैंसर्स के साथ, इसकी कैमरा तस्वीरों में नए आयाम और रंगों में गहराई पैदा करती है।

 iPhone 16 Pro

Apple 16 Pro
Image credit : Apple

 

 iPhone 16 Pro Launch in India

Apple इस साल सितंबर के महीने में आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च कर सकता है। iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन इसके बारे में अभी से चर्चा शुरू हो गई है। एप्पल ने इस नए मॉडल में अपना नवीनतम ए15 बायोनिक चिपसेट पेश किया है, जो सुपरफास्ट प्रदर्शन और बेहतरीन बैटरी प्रबंधन का वादा करता है।बढ़ी हुई बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग की सुविधा इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती है। एक बार की चार्जिंग से लंबे समय तक उपयोग करने का आनंद लें।

 Apple 16 Pro
Image credit : Apple
यह भी पढ़ें-AI-Powered ROG Zephyrus G16 Gaming Laptop:ASUS का एक दमदार गेमिंग अनुभव

iPhone 16 Pro Price in India

 iPhone 15 Pro Max 1TB का रेट 2 लाख के करीब पहुंच गया था! लेकिन गौर करें तो पिछले तकरीबन 3-4 साल से बेस मॉडल वाले आईफोन की कीमत में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है। iPhone 16 Pro की कीमत 82,990 रुपये से शुरू होकर 1,37,900 रुपये तक हो सकती हैकुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) और iPhone 16 Pro Max के 256GB वेरिएंट की कीमत 1099 डॉलर (करीब 91,000 रुपये) हो सकती है.

iPhone 15: एप्पल के आईफोन 15 पर फिलहाल जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप 12,000 रुपयों की बचत नए मॉडल पर कर सकते हैं. दरअसल, वजय सेल्स पर एप्पल डेज सेल चल रही है जिसमें एप्पल का लेटेस्ट मॉडल सिर्फ 70,990 रुपये में दिया जा रहा है.

iPhone 16 Pro Specifications:-

अफवाहों की मानें तो आईफोन 16 प्रो में पहले से बड़ा डिस्प्ले, चिप अपडेट मिलेगा. साथ ही कैमरे को लेकर भी बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.इसके अलावा, दोनों प्रो मॉडल में फास्ट वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक अलग से ‘कैप्चर बटन’ दिए जाने की उम्मीद है. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला iPhone 16 काफी हद तक iPhone 15 की तरह ही हो, लेकिन इस बार स्क्रीन के साइज़ में थोड़ा इज़ाफा होने की उम्मीद की जा रही है.

रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि iphone new model के साथ एक नया कलर वेरिएंट पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है.इसके अलावा इसके प्रो मॉडल को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें पहले से कहीं ज़्यादा बड़ी बैटरी दी जा सकती है.इस बार ऐपल अपने iPhone 16 और iPhone 16 Pro के लिए नया कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करेगी.

Specifications

Details

Display
  • 6.12 inch, Super Retina XDR OLED ScreenSmall
  • 1200 x 2666 pixelsPoor
  • 460 ppiAverage
  • HDR Display, True Tone, Haptic Touch, 20,00,000:1 Contrast Ratio , 1500 nits max brightness (typical); 2000 nits peak brightness (HDR); 2500 nits peak brightness (outdoor), ProMotion technology
  • Ceramic Shield front, Textured matt glass back
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Dynamic Island Display
Processor
  • Apple Bionic A18 Pro Chipset
  • Hexa Core Processor
RAM & Storage
  • 8 GB RAMSmall
  • 128 GB Inbuilt Memory
Camera
  • 48 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OISAverage
  • 4K @ 60 fps UHD Video Recording
  • 12 MP Front Camera
Battery
  • 3334 mAh BatterySmall
  • Fast Charging
  • 15W MagSafe Wireless Charging
Connectivity
  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
  • USB-C v4.0
यह भी पढ़ें-Best Amazon deals on Smartwatches for under Rs 5000 

iPhone 16 Pro Display:-

iPhone 16 Pro मॉडल में 6.12-इंच की डिस्प्ले मिलने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 Pro मॉडल का डायमेंशन 149.6 mm x 71.45 mm x 8.25 mm हो सकता है. इसका वजन 194 ग्राम हो सकता है.

  • 6.12 inch, Super Retina XDR OLED ScreenSmall
  • 1200 x 2666 pixelsPoor
  • 460 ppiAverage
  • HDR Display, True Tone, Haptic Touch, 20,00,000:1 Contrast Ratio , 1500 nits max brightness (typical); 2000 nits peak brightness (HDR); 2500 nits peak brightness (outdoor), ProMotion technology
  • Ceramic Shield front, Textured matt glass back
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Dynamic Island Display

iPhone 16 Pro Processor:-

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में 3nm प्रोसेस पर बेस्ट ए18 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा.

  • Apple Bionic A18 Pro Chipset
  • Hexa Core Processor

iPhone 16 Pro Camera:-

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्स्टर Majin Bu ने एप्पल iPhone 16 Pro की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि इसमें इलेक्ट्रिक रेजर जैसा कैमरा डिजाइन मिलेगा। मजिन बू ने दावा किया कि उन्हें अलग-अलग सूत्रों से पता चला है कि iPhone 16 Pro के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव होगा। यह इलेक्ट्रिक रेजर और फिजेट स्पिनर जैसा दिखेगा। इसके तीनों कैमरे एक त्रिभुज की तरह लगेंगे।फोन आईफोन 16 प्रो में एक अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 12MP से 48MP कैमरा सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में iOS 17.3 और iPadOS 17.3 अपडेट दिया जाएगा।

  • 48 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OISAverage
  • 4K @ 60 fps UHD Video Recording
  • 12 MP Front Camera

iPhone 16 Pro RAM & Storage:-

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 Pro में 8GB रैम हो सकती है. यह मौजूदा रैम सपोर्ट से 6GB ज़्यादा होगी. iPhone 16 Pro वेरिएंट में A18 Pro चिपसेट दिया जाएगा. अपकमिंग फ़ोन में Wi-Fi 6E सपोर्ट दिया जाएगा, जिससे फ़ोन में हाई स्पीड वाई-फ़ाई स्पीड मिलेगी. साथ ही लोअर लेटेंसी सपोर्ट दिया जाएगा. 

  • 8 GB RAMSmall
  • 128 GB Inbuilt Memory

iPhone 16 Pro Battery:-

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro में 3,334mAh की बैटरी है. इसमें ऐपल के नए प्रोसेसर A18 Pro की वजह से बेहतर एफिशिएंसी भी होगी.

  • 3334 mAh BatterySmall
  • Fast Charging
  • 15W MagSafe Wireless Charging

Leave a Comment