Noise ColorFit Chrome Smartwatch लांच हुआ ५००० रूपए के अन्दर

Noise ColorFit Chrome Smartwatch एक बेहतरीन स्मार्टवॉच है जो कवर करता है प्रोडक्टिविटी और हेल्थ मॉनिटरिंग। यह एक लक्ज़री सेगमेंट है नॉइज़ ब्रांड की तरफ से।  ये स्मार्टवॉच एक बेहतरीन बैटरी लाइफ के साथ आती है जोह कमसे काम १० दिन तक चलेगी नार्मल सिनेरियो में और अगर आप ब्लूटूथ कालिंग वपर करते हो तो ५ दिन तक चलेगी बैटरी।Noise ColorFit Chrome वॉच में 1.85 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90*450 पिक्सल हाई रेजोल्यूशन दिया गया है। इससे वॉच में क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स मिलते हैं। वॉच ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। साथ ही वॉच में 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है।

Noise ColorFit Chrome specifications & features

Noise ColorFit Chrome Smartwatch यह एक 1.85-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमे हम १०० कस्टम वाच फेसेस लगा सख्ते है। यह स्मार्टवॉच Noise Tru Sync टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। और बाकि फिटनेस ट्रैकर्स जैसे यह भी हार्ट रेट एंड ऑक्सीजन लेवल मोंटियर करता है। यह हमारे स्ट्रेस लेवल और स्लीप साइकिल को ट्रैक करने में मदत भी करता है। Noise ColorFit Chrome में १०० इनबिल्ट स्पोर्ट्स मोड्स है जिससे ग्राहक अपने स्पोर्ट एक्टीविय को ट्रैक कर सखे।

Noise ColorFit Chrome
-Noise ColorFit Amoled Display

Noise ColorFit Chrome Health Features

Noise ColorFit Chrome वॉच में नॉइज हेल्थ सूट दिया गया है, जिससे यूजर्स हर्ट रेट, SpO2, नींद के पैटर्न और तनाव के स्तर देख सकते हैं। स्मार्टवॉच में 10 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इस वॉच में वेदर अपडेट भी दिया जा रहा है। साथ ही धूल और पानी से जल्द खराब न हो, इससे बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। NoiseFit ऐप ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस है।फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड प्रदान किए गए हैं। इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेसस मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Amazfit GTR Mini: एक उत्तम साथीदार आपके सक्रिय जीवनशैली के लिए। छोटी आकर के अंदर एक बड़ी बैटरी।

Quick Look At Noise ColorFit Chrome Specification

Specifications Details
Type Fitness and Activity Tracking Smartwatch
Dial Rectangular Dial
Display Size 1.85 Inch
Display Type AMOLED Display
Display Resolution 390 * 450 Pixels
Glass Flat Glass
Touchscreen Yes
Heart Rate Monitor Yes
Sleep Monitor Yes
SpO2 Yes
Stress Monitoring No
GPS No
Female Cycle Tracking Yes
Microphone Yes
Speaker Yes
Voice Assistant Yes, Siri and Google Assistant
Bluetooth Yes, v5.3
Wireless Range 10 m
Water Resistant Yes, IP68
Sweat Proof Yes
Compatibility Android, iOS
Compatible App NoiseFit App (Play Store)NoiseFit App (Apple Store)
Sensors and Meters PedometerAccelerometer, Heart Rate Monitor, SpO2 Monitor, Sleep Monitor, Calories Count
Battery Not Known
Battery Life Up To 10 days
Dimensions (W * D * H) 9.1 * 9 * 5.7 cm
Weight 45 Grams
Colors Lunar Black, Black Camo, Military Camo
What’s in the box Chrome Smartwatch, Charging Cable, User ManualWarranty Card
Price ₹5,000/-

Noise ColorFit Chrome Display

यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसको एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है जो 390×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।इसमें दी गई 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस हर तरह की कंडीशन में काम करती है। स्मार्टवॉच को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाए रखने के लिए आईपी 68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है।

Noise ColorFit Chrome Battery

इसमें दी गई बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान 7 दिनों का बैकअप दे सकती है और रेगुलर इस्तेमाल करने पर यह 10 दिनों का बैकअप देती है।

Noise ColorFit Chrome Connectivity

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके लिए फोन में एक बिल्ड-इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। वॉच में डॉयल पैड और रिसेंट कॉल लॉग का फीचर मिलता है। साथ ही 10 पसंदीदा कॉन्टैक्ट को सेव करने का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें-Samsung Galaxy Watch 6 Smartwatch

Noise ColorFit Chrome Price, Colours & Where To Buy

Noise ColorFit Chrome Smartwatch का प्राइस 5००० रूपए तक है। इसमें तीन कलर ओप्तिओंस है :गोल्ड, ब्लैक , सिल्वर है। आप इस स्मार्टवॉच को अमेज़न और नॉइज़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर ले सख्ते है।इसकी कीमत 5000 रुपये निर्धारित की गई है। इसे 499 रुपये देकर प्रीबुक किया जा सकता है।  अगर आप इस स्मार्टवॉच के साथ नॉइज लूना स्मार्ट रिंग खरीदते हैं तो उस पर 1,500 रुपये की छूट और नॉइज i1 स्मार्ट ग्लास खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Noise ColorFit Chrome
-Noise ColorFit Watch Colours

Noise ColorFit Chrome Launch in India

Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एलिगेंस के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें हेल्थ और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्टेनलेस स्टील और एलॉय मेटेरियल का यूज किया गया है। अगर कीमत की बात की जाएं, तो Noise Colorfit Chrome स्मार्टवॉच 5000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में आती है। इसे अमेजन के साथ gonoise.com वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

नाइज के द्वारा लग्जरी स्मार्टवॉच को कम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके लिए कंपनी की साइट पर 19 जनवरी से सेल शुरू हो चुकी है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

Leave a Comment