Microsoft Surface Pro 9 एक टेबलेट? या फिर एक कंप्यूटर? Surface Pro 9 रिव्यु, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

यह प्रोडक्ट एक २-इन-१ डिटैचबल विंडोज टेबलेट है। ये इंटेल चिप 12th जनरेशन को लेके बनाया है , जो की Surface pro 8 से बस टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड है। दोनों में फरक देखो तो Surface Pro 9 में हैडफ़ोन जैक निकल दिया गया है और Surface Pro 8 में है। ये थोड़ा कीमत में ज्यादा है उपग्रडेस और एक्सेसरीज को लेके, लेकिन ऐसा कोई दूसरा टेबलेट नहीं है जो  Microsoft Surface Pro 9 के लेवल ऑफ़ पोलिश और मटेरियल डिज़ाइन को चैलेंज कर सके।

Microsoft Surface Pro 9

Look And Feel 

Microsoft Surface Pro 9 का डिज़ाइन वैसा ही है जैसे 8-10 साल पहले लांच हुआ था , बस थोड़ा बहुत एक दो पोर्ट , स्क्रीन साइज बड़ी होना, पोर्ट्स का देखा जाये तोह USB-A को बदल कर USB-C कर दिया है और हैडफ़ोन जैक निकल दिया है। इसके बदले में आपको ब्लूटूथ से कनेक्ट करना पड़ेगा आपको हेडफोन्स को। स्क्रीन को देखे तोह इसमें साइज बड़ा दी गयी है जोह की पहले 12.3-inch थी लेकिन अब वह 13-inch की हो गयी है।

Microsoft Surface Pro 9
Microsoft Surface Pro 9

अगर ग्राहक के नज़र से देखो तोह इतना कुछ बदल नहीं हुआ है। इनका सिग्नेचर माइक्रोसॉफ्ट कीबोर्ड ,स्क्रीन क्वालिटी, फ्रंट और रियर कैमरा सब कुछ वैसा ही है। Surface Pro 9 का ब्लूटूथ ऑडियो वैसे ही है जोह मार्किट स्टैण्डर्ड है , यानि नहीं ही ख़राब नहीं ज्यादा अच्छा। आप उससे काम चला लेंगे। Surface Pro ९ में टोटल ४ कलर ऑप्शन आते है : ग्रेफाइट ग्रे , प्लैटिनम सिल्वर, ग्रीन फोररेस्ट, ब्लू सफायर।

दी सिग्नेचर कीबोर्ड आता है मैग्नेटिक पिन कनेक्टर के साथ , जोह Surface Pro ९ को आसानी से कनेक्ट हो जायेगा। कीबोर्ड को निकलने के लिए बास दोनों को खींच दो ,कीबोर्ड निकल जायेगा और फोल्ड हो जायेगा Surface Pro ९ टेबलेट को। जोह की एक स्क्रीन प्रोटेक्टर के हिसाब से काम करेगा।

Microsoft Surface Pro 9
Microsoft Surface Pro 9
यह भी पढ़ें- Asus Chromebook CM14 Price in India

Surface Pro Specification Comparison

Title Surface Pro 8 Surface Pro 9
Display resolution 13-inch PixelSense display, 2,880×1,920 13-inch PixelSense display, 2,880×1,920
Display details Refresh rate up to 120Hz, Dolby Vision support Refresh rate up to 120Hz, Auto Color Management and Dolby Vision IQ support
CPU 11th-gen Intel Core i5-1135G7 or Core i7-1185G7 processor 12th-gen Intel Core i5-1235U or Core i7-1255U processor
GPU Intel Iris Xe graphics Intel Iris Xe graphics
RAM 8GB, 16GB, 32GB (LPDDR4x RAM) 8GB, 16GB, 32GB (LPDDR5 RAM)
Storage SSD options: 128GB, 256GB, 512GB, 1TB SSD options: 128GB, 256GB, 512GB, 1TB
Security TPM 2.0 chip with BitLocker support TPM 2.0 chip with BitLocker support
Connectivity Wi-Fi 6: 802.11ax and Bluetooth 5.1 Wi-Fi 6E: 802.11ax and Bluetooth 5.1
Battery life Up to 16 hours of battery life Up to 15.5 hours of battery life
Camera 1080p front camera with Windows Hello face authentication, 10MP rear camera for 4K video 1080p front camera with Windows Hello face authentication, 10MP rear camera for 4K video
Ports 2x USB-C (USB 4.0/Thunderbolt 4), 3.5mm headphone jack, 1x Surface Connect port 2x USB-C (USB 4.0/Thunderbolt 4),1x Surface Connect port
Price 1000$ (82910/-) 1300$ (1,11,000/-)

Microsoft Surface Pro 9 Performance

Surface Pro 9  में २ वैरिएंट आते है , पहला एक १०-कोर वाला Intel i5-1235u और दूसरा i7-1255u प्रोसेसर के साथ आते है। ऐसे देखा जाये तोह दोनों का पावर एफिशिएंसी एक जैसे ही है। बस i7 वाला प्रोसेसर थोड़ा फ़ास्ट लगेगा जोह की काम्प्लेक्स और कठिन कामो के लिए मदत करेगा। दोनों में Wifi 6E और Bluetooth 5.3 स्टैण्डर्ड है।

Surface Pro ९ में ८गब, १६गब और ३२गब तक की राम मिलती है जोह की ददर५ Ram है। ये टेबलेट मेह आपको स्टोरेज ऑप्शन भी बढ़िया मिलता है ,जोह की १२८गब से लेकर १तब तक का ऑप्शन है।

Battery Performance 

Microsoft Surface Pro 9 बैटरी डिपार्टमेंट में लाजवाब है। ये १२ से १३ घंटे का बैटरी बैकअप देगा ,यह i7 प्रोसेसर का स्कोर है। अगर यूजर ब्राइटनेस लेवल को ५०% तक रखता है तोह ये फिगर्स सही है नहीं रोह आपको काम बैटरी मिलेगी अगर आप ब्राइटनेस १००% रखोगे।

Microsoft Surface Pro 9
Surface Pro 9
यह भी पढ़ें- AI-Powered ROG Zephyrus G16 Gaming Laptop: ASUS का एक दमदार गेमिंग अनुभव

Verdict

      The Good:

  • बढ़िया स्क्रीन विथ ऑप्शन १२०हज़ रिफ्रेश रेट
  • U सीरीज १२थ जनरेशन प्रोसेससर
  • बढ़िया टाइपिंग का फील
  • नए कलर ऑप्शंस
  • सरफेस पेन सपोर्ट

      The Bad:

  • कीबोर्ड कवर और सरफेस पेन बहुत एक्सपेंसिव एक्सेसरी है।
  • बहुत छोटा ट्रैकपैड।
  • GPU परफॉरमेंस इतना कुछ खास नहीं है।
  • बास २ ही पोर्ट मिलते है।

 

Leave a Comment