iQoo Neo 9 Pro क्वालकॉम गेमिंग स्मार्टफोन में शामिल खूबियों की बात करें तो इस फोन में डुअल-टोन लेदर डिजाइन मिलता है। इसी के साथ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा ,बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होकर फनटच OS 14 पर बूट करने की क्षमता रखता है।अगर आप एक गेमिंग फ़ोन देख रहे है ,तो आप इस फ़ोन को देख सकते है इस फ़ोन मे ग्राफ़िक और प्रोसेसर बेहतर देखने को मिलने वाला हैI इस वजह से यह फ़ोन गेमिंग के लिए अच्छा हो सकता है, इस फ़ोन का लुक और डिस्प्ले काफी अच्छा देखने को मिलने वाला है| यह फ़ोन गेमर्स के लिए बहोत बड़ी खुशखबरी हो सकता हैIयह स्मार्टफोन मोशन एस्टीमेशन एवम मोशन कंपंसेशन (MEMC) तकनीक से लैस होगा। इस गेमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी खूबियों की बात करें तो गेमिंग-केंद्रित इस स्मार्टफोन में Q1 चिप और 50MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। यह चिप गेमिंग के लिए 900 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ ही 144 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) को सपोर्ट करने में मददगार साबित होती है। चलिए इस फोन के iQoo Neo 9 Pro Specifications, iQoo Neo 9 Pro Price और iQoo Neo 9 Pro Launch Date के बारे में जानते है …..
iQoo Neo 9 Pro Specifications :-
iQoo Neo 9 Pro इस फोन के परफॉर्मेंस के बारे में बात करे तो इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) का प्रोसेसर मिल जाएगा यह प्रोसेसर काफी दमदार होने वाला है इसके साथ यह फोन एक फ्लैक्सिबल फोन होगा जो एंड्रॉयड वर्जन 14 पर चलेगा I यह स्मार्टफोन मोशन एस्टीमेशन एवम मोशन कंपंसेशन (MEMC) तकनीक से लैस होगा। चीन में लॉन्च किया गया iQoo नियो 9 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट के साथ आता है।चीन में बिक्री किए जा रहे इस स्मार्ट फोन के मॉडल में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।IQOO Neo 9 Pro 5G यह स्मार्टफोन Flagship लेवल में देखने को मिलेगा क्योंकि इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है दमदार प्रोसेसर, जिसका AnTuTu Score लगभग 1.7 मिलियन के आसपास है साथ ही इस फोन में 120 Watt का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलेगाI
Specifications |
Details |
Display |
|
Processor |
|
Camera |
|
Operating system |
|
RAM & Storage |
|
Battery |
|
Connectivity |
|
यह भी पढ़ें- Moto G54 5G: स्पीड और इनोवेशन के पावरहाउस का अनावरण
iQoo Neo 9 Pro Display :-
iQoo Neo 9 Pro इस फोन में डिस्प्ले आपको 6.78 इंच का 1.5k AMOLED का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इसके साथ में इस फोन में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1400 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है इसके डिस्प्ले में हमे Punch Hole Display देखने को मिलता हैI लेकिन फोन की डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए यहां पर हमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को नही मिलता हैI
- 6.78 inch, LTPO AMOLED ScreenLarge
- 1260 x 2800 pixelsGood
- 453 ppiGood
- HDR10+, 1400 nits (HBM)
- 144 Hz Refresh Rate
- Punch Hole Display
iQoo Neo 9 Pro Processor:-
इस फोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) का प्रोसेसर मिल जाएगा यह प्रोसेसर काफी दमदार होने वाला है, इसके साथ यह फोन एक फ्लैक्सिबल फोन होगा जो एंड्रॉयड वर्जन 14 पर चलेगा I
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
- 3.2 GHz, Octa Core Processor
iQoo Neo 9 Pro Camera :-
इस फोन के कैमरे में आपको 50 MP + 8 MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. आप इसके पीछे वाले कैमरे से (8K, 4K, 1080p, gyro-EIS) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो, यही अगर हम बात करें सेल्फी कैमरे की तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाएगा जिससे आप अच्छी-खासी फोटो और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैI
- 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OISAverage
- 4K UHD Video Recording
- 16 MP Front CameraAverage
- Sony IMX920
यह भी पढ़ें- Apple MacBook Pro 14-inch M3 Gaming Review(2024):दुनिया का सबसे शक्तिशाली लैपटॉप
iQoo Neo 9 Pro RAM & Storage:-
इस फोन के RAM और Storage में आपको 8Gb + 256Gb तथा 12Gb + 256Gb का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा जो की काफी बड़ी स्टोरेज है इसमें आप अपनी दिन प्रतिदिन की फोटो और वीडियो को सेव करके रख सकते होIआप इसकी Virtual RAM को बढ़ा भी सकते हो और यदि आपको इसका स्टोरेज कम लगे तो आप अलग से SD Card लगाकर इसकी स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैI
- 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAMAverage
- 256 GB Inbuilt Memory
iQoo Neo 9 Pro Battery :-
iQoo Neo 9 Pro फोन की बैटरी आपको 5160 mah का दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको 120W का फास्ट चार्जर सपोर्ट मिलेगा 5000 mah की बैटरी होने की वजह से यह आपका फोन पूरा दिन चल जाएगा और इस फोन के साथ में चार्जर भी मिल जाएगाI
- 5160 mAh BatteryLarge
- 120W FlashCharge
iQoo Neo 9 Pro Price & Availability :-
इस हैंडसेट को चीन में 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,999 युआन भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जिसके बाद भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है ।
iQoo Neo 9 Pro का निर्माण नोएडा में वीवो की विनिर्माण सुविधा में किया गया है। यह Amazon और iQoo India e-store के माध्यम से उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन को Conqueror Black और Fiery Red रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा, जिनमें से बाद वाला डुअल-टोन फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आएगा। मॉडल के डुअल रियर कैमरे में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX920 प्राइमरी सेंसर शामिल होगा।iQoo Neo 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन में शामिल खूबियों की बात करें तो इस फोन में डुअल-टोन लेदर डिजाइन मिलता है।
iQoo Neo 9 Pro Launch Date :-
iQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन की Launch date तो इंडिया में आपको 22 फरवरी 2024 को देखने को मिल जाएगा लेकिन यदि आप इसे एडवांस में बुकिंग करना चाहे यानी की Pre-Book तो आप इसे 8 फरवरी से Pre-Book कर सकते हो Iअगर आप अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलने के शौकीन हैं तो चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo भारतीय बाजार में एक बेहतरीन गेमिंग फोन को लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Unlocking the Magic: इसमें नया क्या है Apple TVOS 17.3 – एक संपूर्ण गाइड!