LG Smart TV 55 inch features : AI फीचर वाला 4K TV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

आजकल नए जमाने की टीवी के साथ ऐसे स्मार्ट फीचर्स आ रहे हैं, जिनके माध्यम से आप उन कंटेट को भी अपनी टीवी पर देख सकते हैं, जो आमतौर पर इंटरनेट पर उपलब्ध है। अर्थात अगर आपके डिश का रिचार्ज खत्म हो गया है, तब भी आपको अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देखने में कोई समस्या नहीं होगी। LG  कंपनी ने  LG Smart TV को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो दमदार AI फीचर्स के साथ आता हैI Smartphones  के बाद अब AI का इस्तेमाल स्मार्ट टीवी में शुरू कर दिया गया हैI  LG ने ऐसे ही एक स्मार्ट टीवी को CES 2024 में पेश किया थाI अब कंपनी ने इस AI फीचर वाला Smart TV लॉन्च कर दिया हैI इस LG Smart TV  में आपको Video और Audio के लिए कई AI फीचर्स मिलते हैंI

LG Smart TV में 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले दी गई है,  जिसके साथ क्वांटम डॉट, नैनोसेल टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।इसके अलावा इनमें Netflix, YouTube, Disney+Hotstar, Prime Video जैसी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

यह भी पढ़ें- Best Deals of iPhones On Amazon

AI फीचर वाला 4K TV लॉन्च

Image credit: LG

LG Smart TV 55 inch features:

LG Smart TValpha-7 Gen6 AI प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो वीडियो आउटपुट के बेहतर Optimization में मदद करता हैI प्रोसेसर काफी रिस्पॉन्सिव होने के साथ परफॉर्मेंस में सुधार करता है।  चिपसेट की मदद से AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो फीचर मिलता हैI ये Smart TV – Web OS पर काम करता हैI इसमें Amazon Prime Video,Disney+ Hotstar, Netflix, Apple TV समेत कई दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलता हैI

Image credit: LG

LG Smart TV में Multi-view फीचर का सपोर्ट मिलता है, जहां दो अलग-अलग सोर्स से आपको एक ही वक्त पर वीडियो आउटपुट मिलेगाI इसे आप मोबाइल में मिलने वाले स्क्रीन फीचर की तरह समझ सकते हैंI इसकी मदद से आपको दो वीडियोज को साइड बाय साइड या फिर Picture-in-Picture मोड में देख सकते हैंI इस LG Smart TV में ध्वनि आउटपुट 20 Watt का और स्पीकर का चैनल 2.0 Ch का मिल रहा है।

LG Smart TV गेम Dashboard और Optimiser,(MMD) Freezing, VRR और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ गेमर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे गेमप्ले smooth और responsive होता है। एडवांस Web OS स्ट्रीमिंग सर्विस तक आसान एक्सेस प्रदान करके Smart TV एक्सपीरियंस को User-Friendly बनाता है।

Image credit: LG
यह भी पढ़ें- Asus Chromebook CM14 Price in India

Connectivity के तौर पर इस LG Smart TV में वाई-फ़ाई, सेट टॉप बॉक्स, गेमिंग कंसोल से लेकर ब्लू रे प्लेयर्स को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट मिल रहा है। इस LG Smart TV में हार्ड ड्राइव, USB डिवाइस को जुड़े रखने के लिए 2 USB Port, Optical, EARC, Bluetooth 5.0 और Ethernet सपोर्ट मिल रहा है।

LG Smart TV सीरीज में Dolby-vision और Atmos, local dimming , AI super upscaling 4k और Gaming Capacity जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। डीप-लर्निंग एल्गोरिदम सपोर्ट के साथ लोकल डिमिंग टेक्नोलॉजी हेलो इफेक्ट्स को कम करके फोटो को ज्यादा क्लियर और शार्प बनाता है।

LG Smart TV Price

Image credit: LG

LG Smart TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है। वहीं 65 इंच मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है। उपलब्धता के मामले में इन टीवी को LG Official Website, LG showroom, Croma, Reliance Digital जैसे रिटेल पार्टनर्स और कई ई-कॉमर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

इसमें ड्यूल-बैंड वाई-फाई समेत कई ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Netflix, YouTube, Disney+Hotstar, और Prime Video शामिल हैं। इसमें क्रोमकास्ट और गूगल अस्सिटेंट इन बिल्ट है। इसमें 20W RMS ऑडियो आउटपुट मौजूद है। ब्लूटूथ, इन-बिल्ट वाई-फाई और मोबाइल के लिए कास्टिंग उपलब्ध है। इसमें गूगल अस्सिटेंट और एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है।

Amazon Deal On LG 139.7 cm (55 inches) 4K Ultra HD Smart OLED TV 55A1PTZ (Dark Meteo Titan) (2021 Model)

घर के लिए अच्छा टीवी खरीदना है तो LG के इस 55 इंच के टीवी की डील आपके लिए है. बेस्ट फीचर्स से लैस इस टीवी की कीमत 2,19,990 है लेकिन डील में मिल रहा है 52% का डिस्काउंट. जिसके बाद इस टीवी को 99,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी इसकी MRP पर सीधे 1,10 हजार से ज्यादा का ऑफ मिल रहा है.  SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,750 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट है. इन सब ऑफर के बाद टीवी पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है. ले सकते हैं

Key Features

  • Quantum Dot NanoCell Technology for Richer & Accurate Colours in 4K
  • Dolby Vision & Dolby Atmos
  • 120 Hz Refresh Rate
  • α7 AI Processor 4K Gen6 with AI Picture Pro & AI Super Upscaling
  • Local Dimming, Dynamic Tone Mapping, QNED Color
  • Filmmaker Mode, HDR 10 Pro & HLG

FAQ – LG Smart TV

  • नैनो स्मार्ट टीवी क्या है?
    एलजी नैनोसेल टीवी उन्नत 4K फिल्में, खेल और गेमिंग प्रदान करता है । एलईडी चित्र गुणवत्ता में बेंचमार्क बढ़ाते हुए, हमारी नैनो कलर तकनीक प्राकृतिक, जीवंत रंग लाती है, जबकि नैनो एक्यूरेसी अधिक सटीक रंग और व्यापक कोण प्रदान करती है।
  • एलजी स्मार्ट टीवी किस प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है?
    LG WebOS एक स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है जो वर्तमान में LG के स्वामित्व में है। इसका उपयोग मूल रूप से एलजी द्वारा विकसित स्मार्ट टीवी में किया जाता है, लेकिन कभी-कभी, इसका उपयोग अन्य उपकरणों जैसे फ्रिज, स्मार्ट घड़ियों, स्मार्टफोन आदि में भी किया जाता है।
  • एलजी या सैमसंग स्मार्ट टीवी में से कौन सा बेहतर है?
    OLED और QLED दोनों डिस्प्ले बेहद लोकप्रिय हैं। वे दोनों अलग-अलग तकनीकों का उपयोग करते हुए भी अविश्वसनीय छवि गुणवत्ता और चमक प्रदान करते हैं। यदि आप तेज़ और प्रतिक्रियाशील डिस्प्ले चाहते हैं, तो हम LG OLED टीवी देखने की सलाह देंगे। यदि आप अधिक जीवंत रंग चाहते हैं, तो हम सैमसंग के QLED टीवी की सलाह देंगे।
  • स्मार्ट टीवी में क्या खासियत है?
         स्मार्ट टीवी में स्क्रीन शेयर का जिसे Chromecast कहते है ,दिया रहता है, जिससे आप मोबाइल की स्क्रीन को Smart TV के साथ कनेक्ट कर सकते है। वहीं           इसमें Wifi और अन्य इंटरनेट सुविधाएं भी दी जाती हैं।

		

Leave a Comment

Exit mobile version