OnePlus Nord N30 SE 5G Specifications & Price in India: लॉन्च किया सस्ता फोन, कीमत ₹15,000 से कम

OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च किया है। इसी कड़ी में एक नए फोन OnePlus Nord N30 SE 5G ने मार्केट में एंट्री ले ली है। हालांकि नए डिवाइस ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में एंट्री ली है।यह फोन कंपनी ने साल 2022 में पेश किया था। OnePlus ने अपने सस्ते स्मार्टफोन  को ग्लोबल टेक मंच पर पेश कर दिया है। वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के अनुसार डिवाइस में यूजर्स को 6.72 इंच एफएचडी + डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी, 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। इस आर्टिकल में OnePlus Nord N30 SE 5G Price और OnePlus Nord N30 SE 5G Specifications डिटेल में बताए गए हैं।

OnePlus Nord N30 SE 5G Price in India:-

OnePlus Nord N30 SE 5G फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां सामने नहीं आई हैं। ऐसे में कीमत को लेकर नए अपडेट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक इसकी कीमत १५००० से कम हो सकती है I

OnePlus Nord N30 SE 5G Specifications:-

नया लॉन्च किया गया OnePlus Nord N30 SE 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित है और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। हैंडसेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से भी लैस है। इसमें 2 कलर ऑप्शन ब्लैक सैटिन और सायान स्पार्कल ऑफर किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेंगे, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा, जिसके साथ ऑक्सीजन ओएस 13.1 दिया गया है। यह 5G, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 193 ग्राम वजनी इस फोन का आकार 165.6 मिमी x 76 मिमी x 7.9 मिमी है।

OnePlus Nord N30 SE 5G 

OnePlus Nord N30 SE 5G
Image credit: oneplus

    OnePlus Nord N30 SE 5G Specifications

Details

Display
  • 6.72 inch, IPS Screen Large
  • 1080 x 2400 pixels Average
  • 392 ppi Average
  • Punch Hole Display
Processor
  • Mediatek Dimensity 6020 Chipset
  • 2.2 GHz, Octa Core Processor
OS
  • Android 13.1
RAM & Storage
  • 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM Average
  • 128 GB Inbuilt Memory
Camera
  • 50 MP + 2 MP Dual Rear CameraAverage
  • 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
  • 8 MP Front Camera
Battery
  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 33W Fast Charging
  • Reverse Charging

 

यह भी पढ़ें- Amazfit GTR Mini: एक उत्तम साथीदार आपके सक्रिय जीवनशैली के लिए। छोटी आकर के अंदर एक बड़ी बैटरी।

OnePlus Nord N30 SE 5G Display:-

OnePlus Nord N30 SE 5G
Image credit: oneplus nord n30 5g

 

OnePlus Nord N30 SE 5G  में 6.72 इंच का बड़ा एफएचडी + एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है। इसके साथ ही स्क्रीन पर पंच होल डिजाइन की पेशकश की गई है।

  • 6.72 inch, IPS Screen Large
  • 1080 x 2400 pixels Average
  • 392 ppi Average
  • Punch Hole Display

OnePlus Nord N30 SE 5G Processor & OS:-

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का उपयोग किया है इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू लगाया है।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13.1 पर बेस्ड रखा गया है।

  • Mediatek Dimensity 6020 Chipset
  • 2.2 GHz, Octa Core Processor

OnePlus Nord N30 SE 5G RAM & Storage:-

डाटा स्टोर करने के लिए OnePlus Nord N30 SE 5G में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

  • 4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM Average
  • 128 GB Inbuilt Memory
यह भी पढ़ें- HP Pavilion Plus 16: From Work To Play चलिए जानते है की ये कैसे आपके जीवनशैली में फिट बैठता है।

OnePlus Nord N30 SE 5G Camera:-

कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

  • 50 MP + 2 MP Dual Rear CameraAverage
  • 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
  • 8 MP Front Camera

OnePlus Nord N30 SE 5G Battery:-

OnePlus Nord N30 SE 5G
Image credit:OnePlus

 

बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए शानदार 33 Watt सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट करता है।सुरक्षा के लिए, हैंडसेट एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, जो पावर बटन के रूप में भी काम करता है।

  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 33W Fast Charging
  • Reverse Charging

OnePlus Nord N30 SE 5G Launch Date in India:-

OnePlus Nord N30 SE 5G
Image credit: oneplus

OnePlus Nord N30 SE को 29 जनवरी को यूएई में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन, OnePlus Nord N20 SE की जगह ले रहा है और पुराने मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आता है। OnePlus ने अपने सस्ते स्मार्टफोन  को ग्लोबल टेक मंच पर पेश कर दिया है। वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के अनुसार डिवाइस में यूजर्स को 6.72 इंच एफएचडी + डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी, 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।

 

 

Leave a Comment