Realme आज भारत में अपने Realme 12 Pro 5G series को लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत कंपनी दो नए हैंडसेट पेश करेगी। जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं। Realme ने एक बार फिर अपना धमाकेदार फोन पेश किया है।Realme 12 Pro 5G में Omnifocal Photography, सिनेमेटिक पोर्ट्रेट और 120X सुपर जूम कैमरा भी शामिल हैं। ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में Sony IMX890 OIS कैमरा देखने को मिलेगा।
Realme 12 Pro 5G Series Launch in India
Realme 12 Pro 5G Series Specifications:
Realme 12 Pro 5G नाम से पता चलता है, यह एक Budget-Friendly डिवाइस होगा और फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 से लैस दिखाया गया है। कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट Official Website के लैंडिंग पेज पर आगामी फोन के कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं, जिससे कैमरा परफॉर्मेंस का पता चलता है। इसके अलावा फोन ब्लू और क्रीम कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है ।इनके लॉन्च से पहले ही दोनों ही स्मार्टफोन के Realme 12 Pro 5G Specifications & Realme 12 Pro 5G Price सामने आ चुके थे।
Realme 12 Pro specs
Specification |
Details |
Display |
|
Processor |
|
RAM & Storage |
|
Camera |
|
Battery |
|
Connectivity |
|
यह भी पढ़ें- AI-Powered ROG Zephyrus G16 Gaming Laptop: ASUS का एक दमदार गेमिंग अनुभव
Realme 12 Pro Plus specs
Specification |
Details |
Display |
|
Processor |
|
RAM & Storage |
|
Camera |
|
Battery |
|
Connectivity |
|
यह भी पढ़ें- OnePlus Watch 2 launch in India soon
Realme 12 Pro 5G Series Display:
Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 950 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Realme 12 Pro 5G Series Design:
Realme 12 Pro फोन ब्लैक, ऑरेंज और क्रीम कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर पीले कलर से सेंटर पॉइंट पर स्ट्रिप दी जा सकती है। डिवाइस के दो मॉडल वेगन लेदर फिनिश और एक ग्लास बैक के साथ पेश हो सकता है।
Realme 12 Pro 5G Series Processor:
Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट से लैस किया जा सकता है। वहीं Realme 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट होगा। Realme 12 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इनमें से एक मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ सोनी IMX890 सेंसर भी होगा।
Realme 12 Pro 5G Series Camera:
यह Realme 12 Pro 5G में 50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear कैमरा से लैस है, जिसमें 120x सुपर जूम सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। Realme 12 Pro स्मार्टफोन में सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है,और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Realme 12 Pro Plus में 64 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear कैमरा से लैस है, जिसमें 120x सुपर जूम सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। 4K @ 30 fps UHD Video Recording मिल सकता है।
Realme 12 Pro 5G Series RAM & Storage:
डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकते हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।
Realme 12 Pro 5G Series Battery:
Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ दोनों मॉडल्स में पावर बैकअप के लिए 5000 mah बैटरी दी है। हालांकि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए दोनों स्मार्टफोन में 67W SuperVOOC Charging support तकनीक है, जो 120 watt तक की हो सकती है।
यह भी पढ़ें-Best Amazon deals on Smartwatches for under Rs 5000
Realme 12 Pro 5G Series Price in India:
Realme 12 Pro+ 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये निर्धारित की गई है। और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत रु 31,999 निर्धारित की गई है। और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत रु 33,999 निर्धारित की गई है। . यह नेविगेटर बेज, सबमरीन ब्लू और एक्सप्लोरर रेड शेड में आता है।
Realme 12 Pro 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 25,999 रुपये से शुरू होती है। और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत रु 26,999 से शुरू होती है। इसे नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू रंग विकल्पों में पेश किया गया है।
Buy Realme 12 Pro+ 5G & Realme 12 Pro 5G Online ( Realme 12 Pro+ 5G कहाँ से ख़रीदे)
Realme 12 Pro 5G सीरीज़ की बिक्री 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे IST से Flipkartऔर Realme Website के माध्यम से शुरू होगी। इसकी Early Access Sale आज शाम 6 बजे कंपनी की Official website के माध्यम से शुरू होने वाली है।