Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च ,Creative Air Gesture फीचर के साथ जानें डिटेल

Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Realme Narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इसलिए लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी मिनी साइट लॉन्च की गई। Realme ने कहा कि वह अपना नेक्स्ट-जेनरेशन Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च। अब कंपनी ने लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है। यह हैंडसेट अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा जो Sony IMX890 OIS कैमरे से लैस होगा। 

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date in India:

(Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च)

Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 50MP Sony IMX890 कैमरा है। कंपनी का दावा है कि फोन के बैक पैनल पर डुओ-टच ग्लास डिज़ाइन होगा। टीजर फोटो में देखा गया है कि यह स्मार्टफोन आर्क डिजाइन के साथ डुअल टोन में आता है।यह लॉन्च 19 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे ब्रांड के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ ही शॉपिंग साइट Amazon पर भी लाइव देखा जा सकेगा।

Creative Air Gestures फीचर

Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च

आपको बता दें कि Creative Air Gesture एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन और ऐप्स को बिना छुए नेविगेट कर सकते हैं। यदि आपके हाथ गीले या गंदे हैं तो आप केवल अपनी उंगलियों और हथेली को हिलाकर फोन को कमांड कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट लेने और होम पेज तक पहुंचने वाले ऐप्स को खोलने और बंद करने जैसे काम केवल इशारों से ही किए जाएंगे। Air Gesture Feature इस फोन की बड़ी यूएसपी होगी।अच्छी बात यह है कि यह फंक्शन ऑफिशियल और थर्ड पार्टी ऐप दोनों को ही सपोर्ट करेगा।

Air Gesture उदाहरण : वीडियो-संबंधित ऐप्स में आप किसी वीडियो को “पसंद” करने के लिए अपने अंगूठे का उपयोग कर सकते हैं या किसी वीडियो को अपनी पसंदीदा सूची में जोड़ने के लिए “ओके” इशारा कर सकते हैं। इस Air GestureFeature का उद्देश्य आपके अनुभव को बेहतर बनाना और विभिन्न एप्लिकेशन के साथ सहज इंटरैक्शन प्रदान करना है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India:

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन  23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पिछले साल 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए Realme Narzo 60 Pro 5G के करीब शुरुआती कीमत हो सकती है। कंपनी जल्द इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। 

कंपनी ने इसके लिए Amazon और Realme ऑफिशियल वेबसाइट पर पेज भी लाइव कर दिया है। इस पर Notify Me बटन मिल रहा है। कंपनी लोगों को इस बटन पर क्लिक करके लकी ड्रॉ के तहत फोन के साथ अन्य कई प्रोडक्ट जीतने का मौका दे रही है।ब्रांड का दावा है कि डिवाइस के बैक पैनल में “डुओ टच ग्लास” डिज़ाइन है। टीजर इमेज में देखने को मिलता है कि फोन के रियर शेल में डुअल-टोन फिनिश के साथ आर्क डिजाइन है।

यह भी पढ़ें- Moto G54 5G: स्पीड और इनोवेशन के पावरहाउस का अनावरण

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications:

यूजर्स की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro 5G का नया मॉडल जारी किया है। नए टीजर में फ़ोन हरे रंग में दिखाया गया है। फोन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। यह फोन ग्लास कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G में सेंट्रल पंच होल कट है। यह मीडियाटेक प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में डुअल-सिम स्लॉट ब्लूटूथ जीपीएस वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। वहीं यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specs in Short

Specifications

Details

Display
  • 6.67 inch, AMOLED ScreenAverage
  • 1080 x 2400 pixelsAverage
  • 405 ppiGood
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display
Processor
  • Mediatek Dimensity 7050 Chipset
  • 2.6 GHz, Octa Core Processor
RAM & storage
  • 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAMAverage
  • 128 GB Inbuilt MemoryAverage
  • Memory Card (Hybrid), upto 1 TB
Camera
  • 50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OISAverage
  • 4K UHD Video Recording
  • 16 MP Front CameraAverage
  • Sony IMX890
Battery
  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 33W Dart Charge
Connectivity
  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0

 

Realme Narzo 70 Pro 5G Display:

Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन  का फ्रंट फ्लैट डिस्‍प्‍ले वाला है।  स्मार्टफोन में  2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की Amoled डिस्प्ले दी गई है, जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। डिवाइस के बैक पैनल में “डुओ टच ग्लास” डिज़ाइन है। टीजर इमेज में देखने को मिलता है कि फोन के रियर शेल में डुअल-टोन फिनिश के साथ आर्क डिजाइन है। 

  • 6.67 inch, AMOLED ScreenAverage
  • 1080 x 2400 pixelsAverage
  • 405 ppiGood
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display

Realme Narzo 70 Pro 5G Processor:

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर रन करेगा। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर भी 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। 

  • Mediatek Dimensity 7050 Chipset
  • 2.6 GHz, Octa Core Processor

Realme Narzo 70 Pro 5G RAM & Storage:

इस फोन के RAM और Storage में आपको 8Gb + 128Gb  का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा , इसमें आप अपनी दिन प्रतिदिन की फोटो और वीडियो को सेव करके रख सकते होI आप इसकी Virtual RAM को 8 Gb तक बढ़ा भी सकते हो और यदि आपको इसका स्टोरेज कम लगे तो आप अलग से SD Card लगाकर इसकी स्टोरेज को 1 Tb तक बढ़ा सकते हैI

  • 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAMAverage
  • 128 GB Inbuilt MemoryAverage
  • Memory Card (Hybrid), upto 1 TB

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera:

Realme Narzo 70 Pro 5G इंडिया में 19 मार्च को होगा लॉन्च

Narzo 70 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा, जो Sony IMX890 सेंसर है। Realme की सबसे बड़ी समस्या प्री-इंस्टॉल ऐप्स हैं। हालांकि, इस बार दावा किया गया है कि नए स्मार्टफोन में 65 फीसदी कम ब्लोटवेयर होंगे। इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

  • 50 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OISAverage
  • 4K UHD Video Recording
  • 16 MP Front Camera Average
  • Sony IMX890

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery:

Realme Narzo 70 Pro 5G डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है और यह 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 33W Dart Charge

यह भी पढ़ें- Apple MacBook Pro 14-inch M3 Gaming Review(2024):दुनिया का सबसे शक्तिशाली लैपटॉप

Leave a Comment