Samsung Galaxy S24 Ultra : दमदार AI फीचर और शानदार कैमरा सेटअप के साथ

कई महीनों के लीक प्रचार के बाद Samsung Galaxy S24 Ultra आखिरकार आ गया है और जैसा कि सैमसंग के नवीनतम Super-Phone से उम्मीद थी, यह यकीनन उन स्पेक्स का सबसे अच्छा चयन है जो हमने अभी तक किसी स्मार्टफोन पर देखा है,दमदार AI फीचर और शानदार कैमरा सेटअप के साथ दिखेगी फोटो की एक-एक डिटेल कैप्चर की जा सकेंगी।

Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने विश्व का पहला AI फोन कहा है और इसमें हर सेगमेंट में कुछ शानदार AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- कम्युनिकेशन की बात करें तो यहां आपको लाइव ट्रांसलेशन जैसा फीचर मिल जाता है और रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। साधारण बातचीत के दौरान भी आप स्प्लिट स्क्रीन पर ट्रांसलेशन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको चैट असिस्टेंट भी मिल जाता है, जो लाइट चैट के दौरान स्पेलिंग सही करने के साथ ग्रामर ठीक करने और मैसेज टोन को भी सही करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra यूनिवर्स चिपसेट के लिए Snapdragon 8 Gen 3 से सुसज्जित है, Samsung Galaxy S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसका सेंसर 1/1.3 इंच का है और यह माइनसक्यूल 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल डायमेंशन के साथ आता है। कहा जा रहा है कि इससे शार्प और डिटेल्ड इमेज कैप्चर की जा सकेंगी। खास बात यह है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरों को AI पावर्ड ऑब्जेक्ट-अवेयर इंजन मिलेगा। यह 12GB रैम से भी जुड़ा है, भले ही आप कोई भी सिस्टम चुनें (विकल्प 256GB, 512GB, या 1TB के साथ)।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch in India

Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च हो गया है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें AI से लेकर बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए Corning Gorilla Armorका यूज़ किया है. कंपनी ने पुराने वर्जन (Samsung Galaxy S23 Ultra) की तुलना में कई अपग्रेड्स को शामिल किया है. इसमें 200MP का रियर कैमरा है.फोन एक टाइटेनियम बॉडी में आएगा जिससे यह मजबूत होगा।

Samsung ने  Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठाया. इस सीरीज का नाम Samsung Galaxy S24 है, जिसका टॉप एंड वेरिएंट Samsung  Galaxy S24 Ultra है. यह हैंडसेट कई दमदार AI फीचर और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आता है.

यह भी पढ़ें-Amazon Offers on iPhones

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो कलर ऑप्शन में आएगा। S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन एक टाइटेनियम बॉडी में आएगा जिससे यह मजबूत होगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसका सेंसर 1/1.3 इंच का है और यह माइनसक्यूल 0.6 माइक्रोमीटर पिक्सल डायमेंशन के साथ आता है। कहा जा रहा है कि इससे शार्प और डिटेल्ड इमेज कैप्चर की जा सकेंगी।

Specifications

Details

Display
  • 6.8 inch, LTPO AMOLED ScreenAverage
  • 1440 x 3120 pixelsAverage
  • 505 ppiGood
  • Peak Brightness: 2600 nits
  • Corning Gorilla Glass Armor
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display
Processor
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
  • 3.3 GHz, Octa Core Processor
RAM & Storage
  • 12 GB RAMAverage
  • 256 GB Inbuilt MemoryAverage
Camera
  • 200 MP Quad Rear Camera with OISAverage
  • 8K @ 24 fps UHD Video Recording
  • 12 MP Front Camera
Battery
  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 45W Fast Charging
  • 15W Wireless Charging
  • Reverse Charging • 4.5W Reverse Wireless Charging
Connectivity
  • 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
  • Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
  • USB-C v3.2

Samsung Galaxy S24 Ultra

Image Credit : samsung

 S-Pen Feature

Samsung Galaxy S24 Ultra इकलौता फोन है, जो इस तरह का फीचर दे रहा है। वहीं S-Pen  अब और भी बेहतर हो गया है और बिल्कुल पेन की तरह एहसास कराता है। पिछले बार की तरह इस बार भी लॉक स्क्रीन में भी पेन निकालते ही नोट फीचर ऑन हो जाता है ताकि आसानी से नोट बना सकें।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। Android 14 आधारित One UI 6 देखने को मिलेगा। फोन Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा.इसके साथ ही 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है यानी इस बार डिस्प्ले और भी बेहतर हो गया है। वहीं सैमसंग ने इस बार एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का उपयोग किया है, जो बेहतर कहा जा सकता है। फोन में एचडीआर के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

  • 6.8 inch, LTPO AMOLED ScreenAverage
  • 1440 x 3120 pixelsAverage
  • 505 ppiGood
  • Peak Brightness: 2600 nits
  • Corning Gorilla Glass Armor
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra में कैमरा काफी पाावरफुल है। कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 200MP का है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल सपोर्ट करता है। मेन कैमरे के साथ PDAF, Laser AF और OIS भी उपलब्ध है। वहीं दूसरा 12 MP का है, जो Ultra-Wide Angle लेंस है। इमसें 120 डिग्री तक का वाइड एंगल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, तीसरा कैमरा 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है और यह f/3.4 अपर्चर के साथ आता है।

यह अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन है। इसमें न सिर्फ आपको बेहतर डिटेलिंग मिलती है, बल्कि डायनेमिक रेंज भी शानदार है। इस कैमरे के साथ 5X का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है, ऐसे में आपको शानदार क्वालिटी मिलती है।

यह फोन पोर्ट्रेट फोटो के साथ पोर्ट्रेट वीडियो भी कैप्चर करता है। वैसे तो फोन में 8K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट है, लेकिन उसे आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड तक ही रिकॉर्ड कर पाएंगे, जबकि फुल HD और UHD में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। वीडियो के दौरान यह साउंड भी काफी अच्छे से कैप्चर करता है , यदि आप Youtuber हैं, जो वीडियो कंटेंट प्रोड्यूस करते हैं तो फिर आपके लिए यह बेस्ट फोन है।

  • 200 MP Quad Rear Camera with OISAverage
  • 8K @ 24 fps UHD Video Recording
  • 12 MP Front Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

कंपनी ने Samsung Galaxy S24 Ultra में 5,000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है और यह 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। जहां आप 15 वॉट तक के चार्जर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है यह फोन 30 मिनट में 67 वॉट तक चार्ज हो जाता हैI

  • 5000 mAh BatteryAverage
  • 45W Fast Charging
  • 15W Wireless Charging
  • Reverse Charging • 4.5W Reverse Wireless Charging

Samsung Galaxy S24 Ultra RAM & Storage

Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन वेरिएंट में पेश किया है. इसमें 12GB + 256GB,  12GB + 512GB और 12GB + 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं. 

  • 12 GB RAMAverage
  • 256 GB Inbuilt MemoryAverage

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने तीन मैमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी, जिनकी कीमत 1,19,499 रुपये, 1,28,840 और 1,59,999 रुपये है। इसका प्राइस थोड़ा महंगा है, लेकिन पिछले साल के बेस मॉडल प्राइस को देखें तो कंपनी ने लगभग 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिस तरह से अपग्रेड देखने को मिला है वैसे में इतना प्राइस बढ़ाना तो बनता है।

यह भी पढ़ें-iQoo Neo 9 Pro :बाजार में तहलका मचा देगा, बेहतरीन फीचर्स वाला गेमिंग स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S24 Ultra AI Features 

Edit Image-इमेज में भी आपको AI एडिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जहां आप न सिर्फ इमेज  में किसी ऑब्जेक्ट को स्मार्टली कट कर सकते हैं, ऑब्जेक्ट को मूव, एंगल बदल सकते हैंI इसके अलावा, बैकग्राउंड ब्लर, अलग-अलग बोके इफेक्ट आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।

Edit Video-वीडियो के लिए भी फोन का AI काम करता है। जहां पहले से रिकॉर्ड वीडियो में डिवाइस फ्रेम ऐड कर स्लो मोशन वीडियो बना देता है। वहीं इसमें रीमास्टर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से इमेज क्वालिटी को इन्हांस कर सकते हैं, कलर को बेहतर बना सकते हैं, कॉन्ट्रास्ट बढ़ा सकते हैं और डायनेमिक रेंज को बेहतर कर सकते हैं। इसके अलावा, बैकग्राउंड ब्लर, अलग-अलग बोके इफेक्ट आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।

Live Translation-कम्युनिकेशन की बात करें तो यहां आपको लाइव ट्रांसलेशन जैसा फीचर मिल जाता है और रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। साधारण बातचीत के दौरान भी आप स्प्लिट स्क्रीन पर ट्रांसलेशन का उपयोग कर सकते हैं।

Chat Assistant- इसमें आपको चैट असिस्टेंट भी मिल जाता है, जो लाइट चैट के दौरान स्पेलिंग सही करने के साथ ग्रामर ठीक करने और मैसेज टोन को भी सही करता है।

Leave a Comment