Sony जापान की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने Xperia series के शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन Sony Xperia 1 VI को लॉन्च करके ग्लोबल मार्केट में अपनी वापसी करने जा रहा हैI Sony Xperia 1 VI Launch date को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालाँकि, इसे गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है। एक प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स के अनुसार, फोन को मई (May) को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके लांच से पहले लीक सामने आ गये है, जिसमे इसके कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस से सम्बंधित जानकारी बताई जा रही है, यह फ़ोन 12GB रैम और 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
इस फोन को 4K डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस किया गया है। वहीं फोन में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप के साथ Exmor T इमेज सेंसर भी दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं Sony Xperia 1 VI Price और Sony Xperia 1 VI Specifications के बारे में…
50 MP कैमरा और 4K डिस्प्ले के साथ 5G स्मार्टफोन जल्द आ रहा है भारत
Sony Xperia 1 VI (Mark 6) Spec’s
“Read thread for complete breakdown so you can understand with the help of (Bing AI)”
Exmor T 1/1.4 48M 1.12μm Full-pixel Dual-PD AF + 24mm w/ 2x ISZ (48mm)
Exmor T 1/2.7 48M 0.6μm 2×2 On-chip lens AF + 14-18mm
Exmor T 1/2.7 48M 0.6μm 2×2… pic.twitter.com/zx3iykVvnN
— INSIDER SONY (@INSIDERSONY) January 28, 2024
Sony Xperia 1 VI Launch Date
Sony जापान की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने Xperia series के शक्तिशाली स्मार्टफ़ोन Sony Xperia 1 VI को लॉन्च करके ग्लोबल मार्केट में अपनी वापसी करने जा रहा हैI Sony Xperia 1 VI Launch date को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालाँकि, इसे गीकबेंच की वेबसाइट पर देखा गया है। एक प्रसिद्ध प्रौद्योगिकी वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स के अनुसार, फोन को मई (May) को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Asus Chromebook CM14 Price in India: 26,990 रुपये फोन की कीमत में नया लैपटॉप, 14-इंच का है डिस्प्ले, 15 घंटे की बैटरी भी मिलेगी
Sony Xperia 1 VI Price:-
Sony Xperia 1 VI Display:-
Sony Xperia 1 VI फोन में काफी बड़ा डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगा आपको बता दे सोनी का इस फोन में 6.6 इंच का बड़ा OLED डिस्पले पैनल फिट किया गया है।यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.50-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1,644×3,840 पिक्सल (QHD+) है। और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं।
- 6.6 inch, OLED Screen Small
- 1644 x 3840 pixels Best
- 633 ppi Good
- Contrast ratio: Infinite (nominal), HDR BT2020
- Corning Gorilla Glass Victus 2
- 120 Hz Refresh Rate
Sony Xperia 1 VI Processor:-
Sony Xperia 1 VI फोन में Android 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Gen2 Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है, जो इसकी कार्यक्षमता को और भी बेहतर बनाता है।
Sony Xperia 1 VI Camera:-
Sony Xperia 1 VI फोन को लेकर कैमरे के बारे में हाल ही में खुलासा किया गया है। आपको बता दे इस फोन के बैक पैनल में बेहतरीन डिजाइन के साथ तीन कैमरा मॉड्यूल फिट होंगे इस फोन का तीनों कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। और साथ ही फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध हो सकता है।
Sony का यह फोन अलग-अलग वेरिएंट मेंआपको देखने को मिलेगा, आपको बता दें इस फोन में 8GB और12GB रैम के साथ 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज फिट हो सकता है।सोनी का इस फोन को पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाया गया है क्योंकि इसमें ip68 का रेटिंग फिट होगा। जिसके कारण या फोन पानी से सुरक्षित होगा।
- 12 GB RAM Average
- 256 GB Inbuilt Memory Average
- Memory Card (Hybrid)
Sony Xperia 1 VI Battery:-
Sony Xperia 1 VI फोन में बड़ी बैटरी फिट होगा आपको बता दें कि सोनी का इस फोन में 5000 mAh का बड़ा पावरफुल बैटरी फिट किया गया है जो 30 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आएगा आपको बता दे फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट फिट होगा जिसके सहायता से आप इस फोन को चार्ज कर पाएंगे। 30 Watt की चार्जिंग से 30 मिनट में बैटरी आधी चार्ज होती है।
- 5000 mAh Battery Average
- 33W Fast Charging
- Wireless Charging
- Reverse Charging • Reverse Wireless Charging