Xiaomi Pad 6s Pro Launch Date, Price & Specifications : एक प्रीमियम टैबलेट का अनुभव

Xiaomi अपने जबरदस्त फीचर वाले स्मार्टफोन और बजट सेगमेंट वाले फ़ोन के लिए जाना जाता है, भारत में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। इसी को देखते हुए Xiaomi अपना एक नया टैबलेट Xiaomi Pad 6S Pro लॉन्च करने वाला है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलने वाला हैं।Xiaomi Pad 6s Pro Launch date  को लेकर बहुत ज्यादा ख़बरें आ रहीं हैं। लेकिन अभी इस टैबलेट की कोई लांच डेट फिक्स नहीं हुई है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के हिसाब से इसे फरवरी 2024 के लास्ट तक लांच करने की ख़बरें आ रहीं हैं।

ऐसे में अगर आप भी एक टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो  Xiaomi Pad 6s Pro Price in India और Xiaomi Pad 6s Pro Specifications के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी गई है। आप को बता दें कि इसके सोशल मीडिया पर कई सारे फीचर्स लीक हुए हैं ! जैसे 50MP + 2MP रियर कैमरा और 10,000mAh बैटरी और भी कई सारे फीचर्स हैंI

एक प्रीमियम टैबलेट का अनुभव

Xiaomi Pad 6S Pro Price In India:

अभी तक Xiaomi कंपनी द्वारा इसके लॉन्च डेट की कोई भी घोषणा नहीं की गई है। और ना ही इसके कीमत की अभी तक कोई ऑफिशल अपडेट सामने आई है, लेकिन यह दावा किया जा रहा है Xiaomi Pad 6S Pro Price In India में 35,000 रूपये से 39,990 रूपये के बीच में इसकी कीमत होगी।जिसमें 50MP + 2MP रियर कैमरा और 20MP फ़्रंट कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप एक अच्छी Quality की वीडियो रेकार्डिंग कर सकते हो और शानदार फोटो भी ले सकते हो।

Xiaomi Pad 6S Pro Launch Date In India:

सोशल मीडिया से लीक हुई जानकारी के हिसाब से Xiaomi Pad 6s Pro Launch Date in India को फरवरी 2024 के लास्ट में लांच किया जा सकता है। अभी इस टैब की कोई Release Date फिक्स नहीं हुई है अगर आप इस टैब की लांच डेट को जानना चाहते हो तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन on करलो जैसे ही ये टैब लांच होगा उसी दिन आपको अपडेट कर दिया जायेगा।Xiaomi Pad 6s Pro जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका डिजाइन सीरीज के अन्य मॉडल्स के जैसा बताया गया है। टैबलेट को Xiaomi की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Xiaomi Pad 6s Pro के स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। 

चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक पोस्‍ट में Xiaomi ने ऐलान किया कि Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में 22 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। 

Xiaomi Pad 6S Pro Specifications:

Xiaomi Pad 6s Pro ये टैब Android v14 के साथ लांच होने जा रहा है ऐसे में अगर आप इस टैब को खरीदने की सोच रहे हो तो आप एक बार इसके Xiaomi Pad 6s Pro Specification  जरूर देखें। डिवाइस में Snapdragon 870 SoC दिया गया है और 8GB तक रैम मिलती है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 4G जैसे कई  फीचर्स नीचे टेबल में विस्तार से दिए गए हैं।

Specifications

Details

Display
  • 12.4 inch, IPS ScreenLarge
  • 2000 x 3200 pixelsGood
  • 304 ppiGood
  • Maximum brightness 2050nit , Contrast ratio: 1400:1
  • Corning Gorilla Glass
  • 144 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate
Processor
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
  • 3.2 GHz, Octa Core Processor
RAM & Storage
  • 8 GB RAMAverage
  • 128 GB Inbuilt Memory
Camera
  • 50 MP + 2 MP Dual Rear CameraAverage
  • 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  • 32 MP Front Camera
Battery
  • 10000 mAh BatteryAverage
  • 80W Fast Charging
Connectivity
  • No 4G
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v3.2
  • No GPS
यह भी पढ़ें-AI-Powered ROG Zephyrus G16 Gaming Laptop:ASUS का एक दमदार गेमिंग अनुभव

Xiaomi Pad 6S Pro Display:

Xiaomi Pad 6s Pro  में 12.4-inch की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस टैब में IPS LCD डिस्प्ले 144Hz के Refresh Rate के साथ देखने को मिल सकती है। जो यूजर्स के लिए बड़ा और शानदार डिस्प्ले है।इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होने की बात कही गई है।इस डिवाइस में  (2000 x 3200 पिक्सल) LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। पैड में ऑफर किया जाने वाले HyperOS से इसकी कनेक्टिविटी काफी स्मूद रहेगी।

  • 12.4 inch, IPS ScreenLarge
  • 2000 x 3200 pixelsGood
  • 304 ppiGood
  • Maximum brightness 2050nit , Contrast ratio: 1400:1
  • Corning Gorilla Glass
  • 144 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate

Xiaomi Pad 6S Pro Processor:

Xiaomi Pad 6s Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिलने की संभावना है जोकि इस टैब का परफॉर्मेंस जबरजस्त होने वाला है। वह Xiaomi के नए हाइपरओएस पर रन करेगा। Xiaomi की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में टैबलेट को मैग्नेटिक कीबोर्ड और स्टाइलस सपोर्ट के साथ देखा जा सकता है। 

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
  • 3.2 GHz, Octa Core Processor

Xiaomi Pad 6S Pro Camera:

Xiaomi द्वारा अभी कोई भी ऐसा ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है Xiaomi Pad 6S Pro Camera को लेकर, लेकिन कुछ टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी वेबसाईट खबरों की माने तो इसमें  50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। एक लेंस 50 मेगापिक्सल होगा जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। ये इसके रियर कैमरा हो सकते हैं। और अगर वहीं फ़्रंट कैमरा की बात करें तो 32MP का फ़्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। और अगर इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इसके बैक कैमरा से 4K@30fps Resolution में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

  • 50 MP + 2 MP Dual Rear CameraAverage
  • 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  • 32 MP Front Camera
यह भी पढ़ें- Amazon Best Deals on Smartwatch

Xiaomi Pad 6S Pro Battery:

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के हिसाब से Xiaomi Pad 6s Pro Tab में 10,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती हैIऔर यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसे 100 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। आप सब ये तो जानते ही हैं कि फ़ोन या टैब में एक अच्छी बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है जिससे फ़ोन या टैब हम लम्बे समय तक यूज़ कर सकते हैं।

  • 10000 mAh BatteryAverage
  • 80W Fast Charging

Xiaomi Pad 6S Pro RAM & Storage:

इस टेबलेट में 8GB or 12GB रैम और 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज देखने मिल सकता है। जो कस्टमर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।किसी भी फ़ोन या टैब में उसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सबसे जरुरी होता है एक अच्छी रैम और स्टोरेज। 

  • 8 GB RAMAverage
  • 128 GB Inbuilt Memory

Conclusion:

आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताई गई Xiaomi Pad 6S Pro Specifications,Launch Date ,Price In India की जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कमेंट में अपनी राय जरुर दें। 

Leave a Comment

Exit mobile version